Shani Stuti: शनिवार को इस विधि से करें शनि स्तुति, शनि दोष की मुक्ति के लिए करे शनि स्तुति

2024 बाबा महाकाल की सवारी कब निकलेगी चलिए जानते है ।
उज्जैन।हर साल सावन में बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाती है. हर साल भगवान महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने भ्रमण पर निकलते हैं. इस साल महाकाल की सवारी श्रावण-भादो महीने में 22 जुलाई को निकाली जाएगी. भादो माह में भगवान महाकाल की अन्तिम शाही सवारी 2 सितम्बर को निकाली जाएगी. श्रावण मास में 5 सवारी और भादो महिने में 2 सवारी निकलेंगी
बाबा महाकाल की सावन में निकाली जाने वाली सवारियों का भक्तों को शिद्दत से इंतजार रहता है. इस साल श्रावण-भादो महीने में भगवान महाकाल की सात सवारियां निकलेंगी. . भगवान महाकाल की सवारी को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है.
इन रास्तों से गुजरेंगे महाकाल
श्री महाकालेश्वर की सवारी महाकालेश्वर मंदिर से महाकाल लोक, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए रामघाट शिप्रा तट पहुंचेगी। यहां से वापसी में सवारी रामानुज कोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार होते हए श्री महाकालेश्वर मंदिर आएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें