शारदीय नवरात्रि 2024: कब से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि पर्व ? घटस्थापना का शुभ मुहूर्त जाने संपूर्ण जानकारी ।

चित्र
               शारदीय नवरात्रि 2024              शारदीय नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा को समर्पित है। शारदीय नवरात्रि सभी नवरात्रियों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय व महत्वपूर्ण नवरात्रि है। इसलिए शारदीय नवरात्रि को महा नवरात्रि भी कहा जाता है। शारदीय नवरात्रि आश्विन मास में शरद ऋतु के समय आती है। शरद ऋतु होने के कारण इन्हें शारदीय नवरात्रि भी कहा जाता है। नवरात्रि के नौ दिन मां भवानी के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है।  शारदीय नवरात्रि 2024 की तिथियां- नवरात्रि का पहला दिन- 3 अक्टूबर, गुरुवार- मां शैलपुत्री पूजा नवरात्रि का दूसरा दिन- 4 अक्टूबर, गुरुवार- मां ब्रह्मचारिणी पूजा नवरात्रि का तीसरा दिन- 5 अक्टूबर, गुरुवार- मां चन्द्रघण्टा पूजा नवरात्रि का चौथा दिन- 6 अक्टूबर, गुरुवार- मां कूष्माण्डा पूजा नवरात्रि का पांचवां दिन- 7 अक्टूबर, गुरुवार- मां स्कन्दमाता पूजा नवरात्रि का छठवां दिन- 8 अक्टूबर, गुरुवार- मां कात्यायनी पूजा नवरात्रि का सातवां दिन- 9 अक्टूबर, गुरुवार- मां कालरात्रि पूजा नवरात्रि का आठवां दिन- 10 अक्टूबर, गुरुवार- मां सिद्धिदात्री पूजा नवरात्रि का नौवां दिन- 11 अक्टूबर, गुरुव

भोजन करते समय बाल का आना, किस बात का संकेत हो सकता है?

भोजन करने समय:



कई बार बाल मिलते हैं और ऐसा कई बार होता हैऐसा भोजन कभी नहीं करना चाहिए. ये खराब राहु (Rahu) और पितृ दोष (Pitra Dosh) का संकेत हो सकता


भोजन को लेकर हमेशा कहा जाता है कि, जैसे अन्न खाओगे..मन वैसा ही रहेगा. क्योंकि भोजन ही जीवन का आधार है. इसलिए शास्त्रों में भोजन या अन्न की महत्ता बताई गई है. साथ ही भोजन करने से जुड़े कई नियम भी शास्त्रों में बताए गए हैं.

यदि आपको भोजन के दौरान बार-बार बाल मिले और ऐसा अक्सर आपके साथ हो तो ऐसा भोजन बिल्कुल न करें. भोजन में बार-बार बाल मिलना शुभ नहीं होता है. मान्यता है कि इससे घर या जीवन में अशुभ राहु का प्रभाव बढ़ा हुआ है.




खराब राहु ना सिर्फ स्वाथ्य समस्याओं को बढ़ाता है, बल्कि यह धनहानि, आर्थिक तंगी और अकारण नुकसान का कारण भी बनता है. बीमारी या अन्य कारणों से राहु कभी हाथ में पैसा टिकने नहीं देता.

वहीं भोजन में हमेशा बाल मिलना पितृ दोष का भी संकेत होता है. अगर आप खाने बैठे और तुरंत बाल दिख जाए या फिर पहले कोर में बाल मिल जाए तो यह पितृ दोष का संकेत है. कहा जाता है कि जिन घरों में पितृ दोष होता है वहां भोजन पकाने या खाने के दौरान अवरोध उत्पन्न होते हैं.

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है यानी खाने के दौरान बाल मिलते हैं तो तुरंत राहु और पितृदोष से संबंधित उपाय करें. साथ ही भोजन करते समय बाल बांधकर खाएं और भोजन पकाते समय भी स्वच्छता का ध्यान रखें.



इसके अलावा शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि, भोजन परोसते समय हाथ से बार-बार गिरना, भोजन खाते समय किसी तरह का अवरोध पैदा होना, भोजन खाने समय कोई अशुभ समाचार मिलना भी शुभ नहीं माना जाता है.






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पशुपतिनाथ व्रत की विधि एवं कथा

शिव महापुराण में से बताए गए प्रदीप जी मिश्रा जी के अदभुत उपाय

इस वर्ष श्रावण का अधिकमास, भगवान महाकालेश्वर की निकलेगी 10 सवारी जानिए पूरी जानकारी